
राजस्थान रोडवेज को लगा तगड़ा झटका, किस्त नहीं चुकाने पर फाइनेंस कंपनी ने 100 से अधिक बसें की सीज
विजय शर्मा / जयपुर। घाटे से गुजर रही राजस्थान रोडवेज को एक बार फिर झटका लगा है। दरअसल रोडवेज के बेड़े से बसें कम होती जा रही हैं। इससे प्रदेशभर में कई जगह रूट कम हो रहे हैं। इसकी वजह है अनुबंधित रोडवेज बसें, जिन्हें किस्त नहीं चुकाने के कारण कंपनी की ओर से सीज करने की प्रक्रिया जोरों पर है। बीते दिनों में 100 से अधिक बसों को विभिन्न डिपो के रूटों से उठाकर ले जाया गया है।
रोडवेज के बेड़े में बीते पांच सालों से नई बसों की खरीद नहीं हुई। जबकि पुरानी बसें रोडवेज के लिए मुसीबत बन चुकी थी। इससे निजात पाने के लिए रोडवेज ने अनुबंधित बसों को लगा रखा है, लेकिन अब ये बसें भी रोडवेज के लिए सिरदर्द बन रही हैं। खास बात यह है कि रोडवेज की ओर से अनुबंधित बसों को समय पर भुगतान किया जा रहा है, लेकिन मालिक फाइनेंस कंपनी को बस की किस्त जमा नहीं करा रहे।
रूट संचालन में परेशानी
एकाएक बसों के कम हो जाने से रोडवेज को रूट संचालन में परेशानी आ रही है। जयपुर सहित प्रदेश के कई डिपो के सामने यह समस्या आ रही है। करीब 80 से अधिक रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। यहां दूसरी जगह से बसों को भेजकर काम चलाया जा रहा है।
किस डिपो में कितनी बसें कम
अजमेर : 10
बूंदी : 25
कोटा : 10
भरतपुर : 14
जयपुर : 16
चित्तौडगढ़़ : 11
जालौर : 10
रोडवेज एमडी सांवरमल वर्मा से बातचीत
सवाल : अनुबंधित बसें सीज हो रही हैं, रोडवेज अपने स्तर पर क्या कर रहा है?
जबाव : बसों की किस्त जमा नहीं कराने के कारण कार्रवाई की जा रही है, यह फाइनेंस कंपनी कर रही है।
सवाल : जिन बसों पर रूट बंद हो रहे हैं, उनके लिए क्या कर रहे हैं?
जबाव : रूटों के लिए व्यवस्था करा रहे हैं।
सवाल : क्या बसों की पूर्ति के लिए कोई तैयारी कर रहे हैं?
जबाव : अभी यात्री भार कम चल रहा है, अगर जरूरत हुई तो हम दूसरी बसों की व्यवस्था कर लेंगे।
Published on:
23 Dec 2018 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
