
जयपुर। एक ओर जहां राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत इलाज के खर्च का दायरा बढ़ा रही है। दूसरी ओर निजी अस्पतालों का दायरा घटा रही है। अब 30 से कम बेड वाले अस्पताल इस योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण इलाकों के मरीजों को होगी। क्योंकि ज्यादातर वहां कम बेड के ही अस्पताल होते हैं।
सरकार ने शुरुआत में 10 से कम बेड वालेनिजी अस्पताल को चिरंजीवी योजना के तहत इलाज करने का आदेश जारी किया था, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने बेड की संख्या बढ़ाकर 30 कर दी है। अधिकारियों के अनुसार जिस निजी अस्पताल में 30 से कम बेड होंगे, वे चिरंजीवी के दायरे से बाहर हो जाएगा।
आदेश के बाद जयपुर सीएमएचओ ने ऐसे निजी अस्पतालों की सूची तैयार करवाई है और उन्हें नोटिस भेजकर बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 31 मई तक का समय दिया गया था। हालांकि एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन से अस्पताल चिरंजीवी योजना के दायरे से बाहर हो जाएंगे।
Updated on:
31 May 2023 12:27 pm
Published on:
31 May 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
