Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपहारों ने दोगुना किया उत्साह

जयपुर/दौसा पत्रिका. राजस्थान पत्रिका के धूम मचा दे ऑफर के विजेता पाठकों को उपहार देने का सिलसिला लगातार जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
उपहारों ने दोगुना किया उत्साह

उपहारों ने दोगुना किया उत्साह

इस क्रम में झालाना स्थित कार्यालय में ऑटो प्लेक्स एवी(टाटा डीलरशिप) के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद सांघी ने बगरू की शिव कॉलोनी निवासी दिनेश शर्मा को उपहार स्वरूप एलईडी टीवी भेंट की। इस मौके पर दिनेश शर्मा ने कहा कि उपहार में मिली एलईडी टीवी ने दिवाली त्योहार का उत्साह बढ़ा दिया है। साथ ही इस उपहार से उनके परिवार में एक सदस्य और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि अब पत्रिका में खबरें पढऩे के साथ ही पत्रिका टीवी देख कर नियमित अपडेट रह पाएंगे।
उधर, ऑफर के तहत मोटर साइकिल विजेता भांडारेज निवासी कैलाश प्रसाद शर्मा को दौसा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दौसा अनिल सिंह चौहान ने बाइक की चाबी सौंपी। शर्मा ने बताया कि वे और उनका परिवार पिछले 40 वर्ष से पत्रिका के पाठक हैं। पत्रिका में विश्वसनीय खबरें आती हैं। इस मौके पर लालसोट थाना प्रभारी अमित चौधरी व यातायात पुलिस प्रभारी प्रदीप सिंह भी मौजूद थे।