27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पीआरएन-दक्षिण में तीन मंजिला अवैध इमारत की सील

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को पृथ्वीराज नगर दक्षिण के गोल्यावास स्थित सावित्री विहार कॉलोनी में कार्रवाई की। कॉलोनी में भूखंड संख्या 48 पर निर्माणाधीन अवैध इमारत को सील कर दिया।

Google source verification

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को पृथ्वीराज नगर दक्षिण के गोल्यावास स्थित सावित्री विहार कॉलोनी में कार्रवाई की। कॉलोनी में भूखंड संख्या 48 पर निर्माणाधीन अवैध इमारत को सील कर दिया। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि व्यावसायिक उपयोग के लिए इस इमारत को तैयार किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान इमारत के प्रवेश और निकास द्वार पर ईंटों की दीवार खड़ी कर दी गई।


इधर, सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे
जगतपुरा के खो नागोरियान स्थित हिल व्यू कॉलोनी के सामने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण हो रहे हैं। हिल व्यू एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी ने इस मामले में जेडीए और नगर निगम में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनी के अध्यक्ष रोहित गोयल ने बताया कि सरकारी जमीन पर बीते 15 दिन से काम तेजी से चल रहा है। इसकी शिकायत भी की। संबंधित अधिकारियों से लगातार सम्पर्क भी कर रहे हैं। लेकिन अब तक कार्रवाई के लिए दस्ता नहीं पहुंचा।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़