scriptप्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स | Pro Kabaddi League: Pink Panthers to enter Jaipur with intent to retur | Patrika News
जयपुर

प्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स

21, 25, 24 और 24 को अपने घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में खेलेगी पिंक पैंथर्स की टीम

जयपुरSep 21, 2019 / 12:46 am

Satish Sharma

प्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स

प्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स

Jaipur। प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन सात में 16 मैचों में आठ मैचों में हार झेल चुकी जयपुर पिंक पैथर्स शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। पैंथर्स को पूरी आशा है कि अपने घरेलू मैदान सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में वह अपनी लय हासिल कर लेगी। पैंथर्स पिछले सात मैचों में से छह मैच हार चुकी हैं। जबकि जयपुर ने शुरू के चार मैच लगातार जीतकर खलबली मचा दी थी और उसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट आई। उसकी जीत का यह आलम है कि वह अंतिम मैच २१ अगस्त को तमिल के खिलाफ जीती थी उसके बाद कोई मैच नहीं जीती। पिंक पैंथर्स का शनिवार को गुजरात फॉच्र्युनजाइंट के साथ मैच है।

प्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स
घरेलू दर्शकों के समर्थन से करेंगे वापसी : अभिषेक
मैच से पहले शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स के ऑनर और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने प्रेस वार्ता में कहा कि हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है। अब हम अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे और घरेलू दर्शकों के समर्थन से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में नंबर एक रेडर, डिफेंडर और हमारी टीम ही नंबर एक है। हार के बारे में कप्तान दीपक हुडा ने कहा कि पिछले सात मैचों में हमारी टीम काफी कम अंतर से हारी है कुछ गलतियां हुई हैं हम उनमें सुधार कर रहे हैं और जल्दी ही वापसी करेंगे।

प्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स
मैं टीम का ऑनर नहीं
प्रेस वार्ता में अभिषेक ने कहा कि वे टीम के ऑनर नहीं है वे पिंक पैंथर्स के पहले और सबसे बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम चाहे जीते या हारे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे। स्टेडियम में यदि कोई भी उनका समर्थन नहीं करता है तो वे अकेले की टीम का समर्थन करेंगे। प्रेस वार्ता के बाद अभिषेक ने इंडोर स्टेडियम का दौरा भी किया।
अंक तालिका
टीम मैच जीते हारे अंक
दबंग दिल्ली 16 13 02 69
बंगाल वारियर्स 17 10 04 63
हरियाणा स्टीलर्स 16 10 05 54
बेंगलूरु बुल्स 17 09 08 50
यू मुंबा 16 08 07 48
यूपी योद्धा 15 08 06 48
जयपुर पिक पैंथर्स 16 07 08 43
पुणेरी पल्टन 18 06 09 42
पटना पायरेट्स 17 06 10 38
गुजरात 16 05 10 35
तेलुगू टाइटंस 16 04 09 33
तमिल थलाइवास 17 03 11 30
प्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स

Home / Jaipur / प्रो कबड्डी लीग : जयपुर में वापसी के इरादे से उतरेगी पिंक पैंथर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो