23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पानी-सीवर कनेक्शन के इंतजार में लोग, सड़कों के काम भी अधूरे

राजधानी के पृथ्वीराज नगर (पीआरएन) की सैकड़ों कॉलोनियों की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। कहीं सीवर लाइन तो कहीं पेयजल लाइन बिछाने के बाद सड़कें खुदी पड़ी हैं। राज्य सरकार यहां मूलभूत सुविधाओं को विकसित तो करवा रही है, लेकिन महकमों की सुस्त चाल से लाखों लोगों को राह सुगम नहीं हो पा रही है।

Google source verification

जयपुर. राजधानी के पृथ्वीराज नगर (पीआरएन) की सैकड़ों कॉलोनियों की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। कहीं सीवर लाइन तो कहीं पेयजल लाइन बिछाने के बाद सड़कें खुदी पड़ी हैं। राज्य सरकार यहां मूलभूत सुविधाओं को विकसित तो करवा रही है, लेकिन महकमों की सुस्त चाल से लाखों लोगों को राह सुगम नहीं हो पा रही है।आलम यह है कि पृथ्वीराज नगर के उत्तर और दक्षिण क्षेत्र की कॉलोनियों में कई जगह सीवर लाइन और पानी की लाइन डाले जाने का काम पूरा हो गया, लेकिन यहां अब तक लोगों को कनेक्शन नहीं दिए गए। इस वजह से जेडीए ने सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया।

ये हो रहीं दिक्कत

-बारिश होने के बाद सड़कों पर जलभराव हो जाता है।-कई दिन तक पानी भरा रहता है।

-सड़कें इतनी क्षतिग्रस्त हैं कि कई वाहन चालक गिर चुके हैं।

पानी आपूर्ति का काम अंतिम चरण में है। लाइनों का काम पूरा हो चुका है। टेस्टिंग का काम चल रहा है। जल्द ही कनेक्शन जारी किए जाएंगे।-अजय सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जलदाय विभाग

टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।

-देवेंद्र गुप्ता, निदेशक, अभियांत्रिकी शाखा, जेडीए