प्रश्नकाल में आज शिक्षकों के तबादले पर रोक व पेट्रोल डीजल पर वैट के सवाल भी गूंजेंगे, प्रश्नकाल में 44 सवाल लगे हैं जिनमें 21 सवाल तारांकित और 23 सवाल अतारांकित प्रश्न हैं, ऊर्जा,परिवहन, स्वायत्त शासन,शिक्षा, वित्त, सहकारिता और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा, राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2022 आज सदन में होगा पारित
जयपुर। 15 वीं विधानसभा के सप्तम सत्र का आज चौथा दिन है,चौथे दिन की कार्यवाही सुबह 11बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज कई महत्वपूर्ण सवाल लगे हैं, आज उर्जा, परिवहन, स्वायत्त शासन, शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं।
पहला सवाल सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ा हुआ है जिसमें विधायक गुरदीप सिंह ने चिरंजीवी योजना में स्मार्ट फोन देने को लेकर सवाल पूछा है। इसके अलावा प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों पर रोक और पेट्रोल डीजल पर वैट से प्राप्त आय को लेकर जैसे सवाल भी आज प्रश्नकाल में लगे हैं।
प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब मंत्री सदन में देंगे। वहीं आज सदन में प्रदेश में बिजली की स्थिति पर भी चर्चा होगी और उसके बाद सरकार बिजली की स्थिति पर अपना जवाब सदन में देगी। बिजली संकट से उबरने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं उसकी जानकारी सदन को दी जाएगी। प्रश्नकाल के पश्चात सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी कार्य सलाहकार समिति के 31 वें प्रतिवेदन का उप स्थापन करेंगे।
अधिसूचनाएं
प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद सदन में अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखी जाएंगी। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की 43 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे। इसके अलावा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद उपनिवेशन विभाग की एक अधिसूचना, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला परिवहन विभाग की एक अधिसूचना सदन की मेज पर रखेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखें
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के 5 वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे।
समिति के प्रतिवेदनों का उप स्थापन
-याचिका समिति के सभापति अर्जुन लाल जीनगर समिति के 2022 -23 के तृतीय' चतुर्थ और पंचम प्रतिवेदन का उपवस्थापन करेंगे। -पर्यावरण संबंधी समिति की सभापति मंजू देवी साल 2022- 23 के समिति के तृतीय चतुर्थ और पंचम प्रतिवेदन का उप स्थापन करेंगे।
विधायी कार्य
सदन में राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2022 को विचारार्थ लेकर उस पर चर्चा होगी उसके बाद ध्वनि मत से संशोधन विधेयक को सदन में पारित कराया जाएगा।
वीडियो देखेंः- CM Gehlot ने अध्यक्ष पद पर बताई मन की बात