
बीटीयू के वीसी प्रो. चारण बने एम्स जोधपुर की गवर्निंग बॉडी के सदस्य
जयपुर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) के कुलपति एवं प्रो. हाकम दान चारण को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर की गवर्निंग बॉडी में सदस्य नामित किया गया है। भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मंत्रालय की ओर से अकादमिक उपलब्धियों एवं सेवा कार्यों के लिए उन्हें यह पद दिया गया है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने अधिसूचना एवं आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निकाय का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें चारण को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत से स्थान दिया गया है।
पेंशनर्स ने 6.91 लाख की सहायता राशि भेंट की
राजस्थान विश्वविद्यालय के पेंशनर्स ने कोविड राहत कोष के लिए 6.91 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट की है। विवि प्रशासन के अनुसार संभवतया यह पहला अवसर है जब राजस्थान विश्वविद्यालय के पेंशनर्स किसी विपदा में सहायता के रूप में अपनी पेंशन में से राशि भेंट करने के लिए सामूहिक रूप से आगे आए हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर एचएस शर्मा ने पेंशनर्स द्वारा प्रदान की गई इस राशि का एक चेक मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी देवाराम सैनी को भेंट किया।
Published on:
28 May 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
