
पहले किया प्रमोट, अब आया परीक्षा का नोटिफिकेशन,पहले किया प्रमोट, अब आया परीक्षा का नोटिफिकेशन
जयपुर।
कोविड के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने पहले तो प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के निर्देश जारी कर दिए लेकिन अब राजस्थान विश्वविद्यालय के बीएससी बीएड और बीए बीएड में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के पास परीक्षा का नोटिफिकेशन आ गया। जिसके चलते विद्यार्थी परेशान हैं और वह विवि के इस नोटिफिकेशन का विरोध कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को भी पत्र लिखा है। विद्यार्थियों का कहना है कि कोविड के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने उन्हें सत्र 2020-21 में प्रमोट कर दिया गया था। जिसके चलते विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्ष की पढ़ाई शुरू कर दी थी और विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी द्वितीय वर्ष का शुल्क भी जमा कर लिया। इतना ही नहीं उनकी ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो गई लेकिन अब विश्वविद्यालय ने 14 सितंबर को बीएससी बीएड और बीए बीएड (4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन करवाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। जिसका विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि उनकी द्वितीय वर्ष का तकरीबन ४० फीसदी कोर्स पूरा हो चुका है एेसे में अब विवि को प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं करवानी चाहिए।
Published on:
19 Sept 2021 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
