scriptPromotion Delay: राजस्थान में 6 माह से अटकी प्रमोशन पोस्टिंग, गहलोत ने सरकार पर बोला हमला | Promotion Delay: Administrative lethargy in Rajasthan worsened the ground situation: Promotion posting stuck for 6 months, Gehlot attacked the government | Patrika News
जयपुर

Promotion Delay: राजस्थान में 6 माह से अटकी प्रमोशन पोस्टिंग, गहलोत ने सरकार पर बोला हमला

Rajasthan Political: 50 तहसीलदार प्रमोशन के बाद भी पुराने पद पर, अफसरों का मनोबल टूटा, गहलोत का हमला: सरकार से रूटीन फैसले नहीं हो पा रहे, बड़े निर्णय कैसे लेंगे?

जयपुरJun 09, 2025 / 04:46 pm

rajesh dixit

सोर्स: सोशल मीडिया एक्स

सोर्स: सोशल मीडिया एक्स

Gehlot vs BJP: जयपुर। राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे में इन दिनों भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जनवरी 2025 में प्रमोशन पा चुके तमाम IAS और IPS अधिकारी छह महीने बाद भी अपनी नई पोस्टिंग की राह देख रहे हैं। इसी तरह, तहसीलदार के पद पर प्रमोट हुए लगभग 250 अधिकारी आज भी अपने कनिष्ठ पदों पर कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: सुनहरा मौका, JDA और आवासन मंडल की योजनाओं में प्लॉट्स और फ्लैट्स के लिए आवेदन के अंतिम दिन नजदीक”

गहलोत ने कहा कि यह प्रशासनिक ढिलाई सिर्फ अफसरों तक सीमित नहीं है, इसका सीधा असर सरकार के निर्णयों और जनता की समस्याओं के समाधान पर भी पड़ रहा है। ऐसी रूटीन प्रक्रिया में ही अगर आधे साल का विलंब हो रहा है, तो सरकार से बड़े और निर्णायक कदमों की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
उन्होंने यह भी कहा कि इस लापरवाही के चलते न केवल अफसरों का मनोबल गिर रहा है, बल्कि जनता को भी आवश्यक सेवाओं में देरी और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह प्रशासनिक नियुक्तियों की प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द लंबित मामलों का निपटारा करे, ताकि शासन व्यवस्था पटरी पर लौट सके।

Hindi News / Jaipur / Promotion Delay: राजस्थान में 6 माह से अटकी प्रमोशन पोस्टिंग, गहलोत ने सरकार पर बोला हमला

ट्रेंडिंग वीडियो