
कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला समेत कुछ लोगों ने मिलकर जमीन बेचान के नाम पर प्रोपर्टी डीलर से 18 करोड़ रुपए हड़प लिए। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तवोज से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी राजेश सोनी ने बताया कि भीमगंजमंडी निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह ने रविवार को रिपोर्ट दी। जिसमें कहा कि वह जमीन खरीद फरोख्त का काम करता है। उसने नयाखेड़ा निवासी जसपाल कौर से बालिता गांव में जमीन खरीदने का सौदा किया था।
उस समय उसके साथ बूंदी जिले के सांवलापुर निवासी मेजर सिंह, पंजाब निवासी हरिंदर सिंह, बूंदी जिले के देवपुरा निवासी कुलविंदर सिंह, नयाखेड़ा निवासी हरभजन सिंह, पंजाब निवासी मजिंदर सिंह, पंजाब निवासी करन कृष्णपुरी व बूंदी निवासी वीनू जड़ावत भी थे। इसी वर्ष 11 फरवरी को वह अपने भाई के साथ जमीन देखने गया। वहां उनके बीच 58 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से 45 बीघा जमीन खरीदने का सौदा 26 करोड़ 46 लाख 25 हजार रुपए में हुआ। इसके पेटे उसने शुरुआत में डेढ़ करोड़ रुपए दिए।
समय-समय पर वह जसपाल को करीब 18 करोड़ रुपए अदा कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी उसने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस तरह सभी आरोपितों ने मिलकर षड्यंत्र पूर्वक उससे रकम हड़प ली। पुलिस ने महिला समेत सभी 8 लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।
Published on:
07 Jul 2015 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
