26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामवाली से बलात्कार के आरोप में ‘धुरंधर’ का एक्टर गिरफ्तार, 10 साल से दे रहा था शादी का झांसा

पिछले 10 सालों से अपनी कामवाली को शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबास्टर फिल्म 'धुरंधर' में एक सहायक रोल निभाने वाले अभिनेता नदीम खान को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jan 26, 2026

Nadeem Khan

नदीम खान (फोटो- Prem Bhardwaj एक्स पोस्ट)

मुंबई पुलिस ने अपनी घरेलू सहायिका से बलात्कार करने के आरोप में एक अभिनेता को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेता पर 10 सालों तक शादी का झांसा देकर अपनी कामवाली के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। आरोपी एक्टर का नाम नदीम खान है और वो हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में नजर आया था। उसने फिल्म में रहमान डकैत के रसोइए 'अखलाक' का किरदार निभाया था।

22 जनवरी को खान को गिरफ्तार किया

पुलिस ने सोमवार को मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक 41 वर्षीय महिला ने खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर 22 जनवरी को पुलिस ने खान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल खान पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला पहले कई अलग-अलग एक्टर्स के घरों में काम कर चुकी है और कई साल पहले खान के संपर्क में आई थी।

पिछले 10 सालों से किया रेप

धीरे-धीरे समय बीतने के साथ दोनों की जान-पहचान बढ़ने लगी और वे एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। मालवणी पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि खान ने उसे 2015 में शादी का झांसा दिया था और उसके बाद से वह लगातार उसके साथ बलात्कार कर रहा है। शिकायत के अनुसार, इन दस सालों के दौरान खान ने मालवणी स्थित शिकायतकर्ता महिला के घर पर और पश्चिमी उपनगरों के वर्सोवा में स्थित खान के घर पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

वर्सोवा पुलिस ने मालवणी पुलिस को सौंपा मामला

लेकिन बाद में खान ने पीड़िता से शादी करने से मना कर दिया जिसके बाद उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। महिला ने वर्सोवा पुलिस में मामले की शिकायत की लेकिन घटना सबसे पहले मालवणी पुलिस थाना इलाके में हुई थी और महिला भी वहीं की रहने वाली थी। इसके चलते वर्सोवा पुलिस ने मालवणी पुलिस को यह मामला सौंप दिया।