22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पा और मसाज की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने किया रैकेट का भांडाफोड, तीन गिरफ्तार

जयपुर पुलिस की कार्रवाई, तथाकथित पत्रकार सहित तीन गिरफ्तार, महिला को ब्लैकमेल कर बलात्कार का आरोप, गैंग बनाकर स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति करने वाले स्थानों को चिह्नित कर ब्लैकमेल करने पहुंचते

less than 1 minute read
Google source verification
a3.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति करने वाले स्थानों पर पहुंचकर ब्लैकमेल करती है। गैंग में एक तथाकथित पत्रकार भी शामिल है। पुलिस ने पत्रकार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि सीकर के नीमकाथाना स्थित सिरोही निवासी संदीप अग्रवाल जयसिंहपुरा खोर निवासी सुरेश सैनी और मानसरोवर स्थित नारायण विहार निवासी सुभाष कुमार सैन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक महिला ने 11 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई।

रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने पीडि़ता से बलात्कार किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 30 हजार ुरुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए। 70 हजार रुपए का चेक भी ले लिया। आरोपियों को तकनीकी आधार पर सोमवार को पकड़ा गया।

स्पा बंद हो गया, लेकिन जानकारी

शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया आरोपी सुभाष पहले स्पा और मसाज पार्लर चलाता था, लेकिन उसका स्पा बंद हो गया। सुभाष को पता था कि शहर में कहां स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति की जाती है। तथाकथित पत्रकार संदीप अपने साथी सुरेश के साथ सुभाष से ऐसे स्पा की जानकारी ले लेता है। फिर तीनों एक गिरोह बनाकर डमी ग्राहक भेजकर युवती को वेश्यावृत्ति के लिए तैयार करते हैं। फिर अश्लील वीडियो बनाकर दो साथी भी वहां पहुंच जाते हैं। युवती को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हैं।

दोस्त का नंबर पुलिस अफसरों के नाम से

वारदात के दौरान तथाकथित पत्रकार चैनल का बूम दिखाते हुए न्यूज बनाता है। फिर मोबाइल में खुद के दोस्त के नंबर पुलिस अफसरों के नाम से सेव कर रखे हैं। शिकार के सामने मोबाइल में पुलिस अफसर का नंबर दिखाते हुए डायल कर गिरफ्तार कराने की धमकी देते हैं।