जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा। मंत्री माहेश्वरी यहां छात्रा छात्रावास के भवन का लोकार्पण करने पहुंचीं थीं। शिक्षा मंत्री के आने की सूचना पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गए। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनावों की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने सरस्वती छात्रावास में छात्राओं के लिए बने प्रथम तल के भवन का लोकापर्ण किया।