
राजस्थान से बड़ी खबर: नर्सिंग कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज परेशान, विरोध जारी
जयपुर। प्रदेशभर में मंगलवार को नर्सिंग कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से सभी जिला मुख्यालय के अस्पतालों में कार्य बहिष्कार किया गया। नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया है। इस दौरान अस्पतालों में वार्डों में भर्ती मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।
11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर नर्सिंग कर्मियों की ओर से प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक अनेश सैनी ने कहा कि नर्सेज कर्मी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रख रहें है। लेकिन अब तक नर्सेज कर्मियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। नर्सेज कर्मियों की सरकार की ओर से उपेक्षा की गई है। जिसे अब तक बर्दास्त किया गया, लेकिन अब नहीं किया जाएगा। अब नर्सेज को उनका हक मिलना ही चाहिए। इसे लेकर नर्सेज अपनी ताकत सरकार को दिखाएगी।
सर्जरी केसो का शेड्यूल प्रभावित...
राजधानी जयपुर में एसएमएस सहित संबंधित सभी अस्पतालों में नर्सिंग कर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर दिया। जिसमें जेके लोन, जनाना व अन्य अस्पताल है। सिर्फ इमरजेंसी और आईसीयू में नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार नहीं किया गया। इसके अलावा वार्डों, ओपीडी और ओटी में सामान्य केसों के लिए ड्यूटी नहीं दी। जिसके चलते मरीजों को परेशान होना पड़ा। इससे कई सर्जरी केसो को शेड्यूल भी प्रभावित हुआ।
2 अगस्त से ब्लॉक स्तर पर बहिष्कार..
जिला संयोजक अनेश सैनी ने कहा कि 2 अगस्त से 9 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर क्रमिक दो घंटे तक कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 10 अगस्त को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन होगा। 16 अगस्त से 22 अगस्त तक जिले के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में रोजाना 8 से 10 बजे तक दो घंटे का बहिष्कार होगा। 23 अगस्त को नर्सिंग कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Published on:
01 Aug 2023 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
