
कानोता थाने के बाहर 5 घंटे तक चला धरना प्रदर्शन
जयपुर. कानोता थाना इलाके के ग्राम रामसर पालावाला में गत दिवस श्वान के मुंह में एक युवक का कटा सिर मिलने के मामले में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर हत्या के खुलासे की मांग कर करीब पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद के बाद ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच सहमति बनी।
प्रदर्शनकारियों एवं परिजनों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि मामले का खुलासा नहीं हुआ तो फिर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी भी हो गई। उल्लेखनीय है कि गत 25 अगस्त को थाना इलाके में एक श्वान मुंह में एक मानव नरमुण्ड लेकर घूम रहा था। इसे देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कानोता थाना पुलिस को एक बंद पड़े मकान में दो टुकड़ों में शव मिला था। जिसको लेकर परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की थी। इस पर युवक की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में परिजन व सर्व समाज के ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
इस दौरान कानोता थाने पर बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा, बस्सी थानाधिकारी महावीर सिंह, कानोता थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, तूंगा थानाधिकारी अजय मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश कर 10 दिन में हत्यारों को गिरफ्तार करने, उचित मुआवजा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और परिजन शव के पोस्टमार्टम करवाने पर सहमत हो गए।
Published on:
26 Aug 2023 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
