14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Protest- तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट हुए उपेन

Protest-रीट, एसआई भर्ती की सीबीआई से जांच करवाने और आगामी भर्तियों के लिए गैर जमानती सख्त से सख्त कानून बनाने सहित 21 मांगों को लेकर तीन दिन से अनशन पर बैठे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव की तबीयत शनिवार को दोपहर खराब हो गई। ऐसे में शाम तक चले हंगामे के बाद पुलिस उसे जबरन उठा कर एसएमएस अस्पताल ले गई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 17, 2021

Protest-तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट हुए उपेन

Protest- तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट हुए उपेन

अनशन पर बैठे उपेन यादव की तबीयत हुई खराब
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बेरोजगार युवाओं ने कहा, जबरन लेकर गई है पुलिस
शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे थे उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हैं उपेन
रीट, एसआई भर्ती परीक्षा की सीबाआई जांच की है मांग
जयपुर।
रीट, एसआई भर्ती की सीबीआई से जांच करवाने और आगामी भर्तियों के लिए गैर जमानती सख्त से सख्त कानून बनाने सहित 21 मांगों को लेकर तीन दिन से अनशन पर बैठे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव की तबीयत शनिवार को दोपहर खराब हो गई। ऐसे में शाम तक चले हंगामे के बाद पुलिस उसे जबरन उठा कर एसएमएस अस्पताल ले गई। वहीं बेरोजगारों युवाओं और उपेन यादव ने ऐलान किया कि हटाए जाने के बाद भी उसका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि पुलिस उसके घर भी पंहुची और अनशन तोडऩे का दबाब बनाया गया लेकिन ऐसा करने से अनशन नहीं टूटेगा। उनका कहना था कि जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि धरना स्थल आकर वार्ता नहीं करता वह अनशन समाप्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि शनिवार को तबीयत खराब होने के बाद धरना स्थल पर मौजूद पुलिस ने चिकित्सकों को बुलवा कर उपेन के स्वास्थ्य की जांच करवाई थी जिसमें पाया गया कि उपेन का शुगर लेवल 63 पर आ गया है। चिकित्सकों ने उन्हें अनशन समाप्त कर अस्पताल में एडमिट होने के लिए कहा था लेकिन ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से इसे लेकर दबाब बनाया और अंत में पुलिस उपेन को जबरन एंबुलेस में बिठाकर अस्पताल ले गई। वहीं दूसरी ओर धरना स्थल पर बेरोजगार युवाओं ने कहा कि पुलिस कितने भी प्रयास कर ले लेकिन उनका धरना मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा।
इन मांगों को लेकर दे रहे धरना
: रीट शिक्षक भर्ती 2018 की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करवाई जाए
: प्रयोगशाला सहायक पंचायती राज एलडीसी भर्ती जल्द से जल्द पूरी की जाए
: स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 के 14 फीसदी पदों को वापस जोड़ा जाए
: पंचायतीराज जेईएन, टेक्निकल हेल्पर भर्ती निकाली जाए
: फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाएगी
: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 मामले में सुप्रीम कोर्ट में सरकार के पक्ष में एफिडेविट लेकर जल्द फैसला करवाएं
: शिक्षा विभाग में फस्र्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड पीटीआई एवं कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए।
: चिकित्सा विभाग में रिक्त पदों पर नई भर्तियां निकाली जाए
: परिचालक भर्ती 2010 के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दी जाए
: बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त किया जाए एवं भर्ती परीक्षाओं में इंटरव्यू समाप्त किया जाए।