
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) ने प्री शिक्षा शास्त्री टेस्ट (पीएसएसटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुलसचिव सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि प्री शिक्षाशास्त्री, प्री शास्त्री, शिक्षाशास्त्री चार वर्षीय एवं प्री शिक्षाचार्य 2021 टेस्ट के लिए विद्यार्थी 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2021 रखी गई है।
प्रेमराज वर्मा ने किया पदभार ग्रहण
सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के पद पर हुए पदस्थापित
14 जुलाई। राजस्थान सरकार शिक्षा ग्रुप 6 डी विभाग ने आदेश जारी कर प्रेमराज वर्मा को सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग के रिक्त पद पर पदस्थापित किया है। विभागीय आदेश की अनुपालना में प्रेमराज वर्मा ने बुधवार को निदेशालय में पहुंचकर सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह संस्कृत शिक्षा के प्रचार.प्रसार के साथ साथ राजकीय विद्यालयों में संचालित होने वाली सरकार की शिक्षा विभाग से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने का प्रयास करेंगे साथ ही संस्कृत शिक्षा विभागीय विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन बढ़ाने पर जोर देंगे। वर्मा पूर्व में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शिवसिंहपुरा जयपुर में पदस्थापित थे, इसके बाद ये सम्भागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी अजमेर संभाग के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे
Published on:
15 Jul 2021 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
