23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीटीईटी 2023 : जयपुर में सर्वाधिक अभ्यर्थी, जैसलमेर से मिलने सबसे कम आवेदन, 21 मई को होगी परीक्षा

इस परीक्षा में पूरे राज्य से चार लाख 96 हजार से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। बांसवाड़ा से दो वर्षीय बीएड के लिए 9029 एवं चार वर्षीय बीएड के लिए 8112 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य में सर्वाधिक विद्यार्थी जयपुर जिले से 64542 एवं सबसे कम जैसलमेर से 3605 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

2 min read
Google source verification
पीटीईटी 2023 : जयपुर में सर्वाधिक अभ्यर्थी, जैसलमेर से मिलने सबसे कम आवेदन, 21 मई को होगी परीक्षा

पीटीईटी 2023 : जयपुर में सर्वाधिक अभ्यर्थी, जैसलमेर से मिलने सबसे कम आवेदन, 21 मई को होगी परीक्षा

जयपुर। राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए 21 मई को होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रेल के बाद आवेदन प्रक्रिया पर विराम लग गया है। सबसे अधिक आवेदन जयपुर और सबसे कम जैसलमेर से अभ्यथियों ने किए हैं।

जिला पीटीईटी समन्वयक ने बताया कि इस परीक्षा में पूरे राज्य से चार लाख 96 हजार से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। बांसवाड़ा से दो वर्षीय बीएड के लिए 9029 एवं चार वर्षीय बीएड के लिए 8112 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य में सर्वाधिक विद्यार्थी जयपुर जिले से 64542 एवं सबसे कम जैसलमेर से 3605 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य समन्वयक डॉ. मनोज पंड्या ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर एक-दो दिनों में किया जाएगा। केंद्र निर्धारण के निर्देश जयपुर में जिला समन्वयक बैठक में दिए जा चुके हैं। इसी अनुसार कार्य 23 अप्रैल तक जीजीटीयू को भेजा जाना है।

जिलेवार इतने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

जिला - दो वर्षीय - चार वर्षीय - कुल

अजमेर 11922 - 7960 - 19882

अलवर 18280 - 6249 - 24529

बांसवाड़ा 9029 - 8112 - 17141

बारां 5622 - 2789 - 8411

बाड़मेर 11193 - 10667 - 21860

भरतपुर 14621 - 5033 - 19654

भीलवाड़ा 6003 - 5527 - 11530

बीकानेर 11307 - 4630 - 15937

बूंदी 4747 - 2512 - 7259

चित्तौडगढ़़ 3204 - 2977 - 6181

चूरू 9454 - 3019 - 12473

दौसा 12406 - 7769 - 20175

धौलपुर 4493 - 1356 - 5849

डूंगरपुर 7651 - 7268 - 14919

हनुमानगढ़ 7108 - 2897 - 10005

जयपुर 49651 - 14891 - 64542

जैसलमेर 1728 - 1877 - 3605

जालोर 5409 - 3206 - 8615

झालावाड़ 5463 - 3059 - 8522

झुंझुनूं 11713 - 2224 - 13937

जोधपुर 18428 - 12356 - 30784

करौली 8776 - 4814 - 13590

कोटा 12178 - 4803 - 16981

नागौर 7957 - 5324 - 13281

पाली 4495 - 2598 - 7093

प्रतापगढ़ 3772 - 3837 - 7609

राजसमंद 2439 - 2086 - 4525

स.माधोपुर 6531 - 3600 - 10131

सीकर 20916 - 5107 - 26023

सिरोही 3851 - 1626 - 5477

गंगानगर 7195 - 2914 - 10109

टोंक 9357 - 5772 - 15129

उदयपुर 11195 - 9355 - 20550

कुल 328094 - 168214 - 496308