14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा

दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एव बीएससी/बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
21 मई को 1494 केन्द्रों पर 5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा

21 मई को 1494 केन्द्रों पर 5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा

जयपुर। दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एव बीएससी/बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड हेतु 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जयपुर जिले से सर्वाधिक 67 हजार 931 एवं जैसलमेर जिले से सबसे कम 4 हजार 540 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 21 मई को प्रदेशभर में पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

जयपुर में 146 केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन

पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

बाड़मेर के अलावा गृह जिले में परीक्षा देंगे अभ्यर्थी

परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि बाड़मेर जिले के अलावा सभी अभ्यर्थी अपने गृह जिले में परीक्षा दे सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा 15 मई को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाऐंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग