जलदाय विभाग के नगरखंड दक्षिण उपखंड दशम् महेश नगर उपखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुरी कॉलोनी प्रथम, द्वितीय और तृतीय में करीब 38 लाख रुपए की लागत से नई पाइप लाइन बिछाई गई। तीन ट्यूबवैलों का निर्माण करवाकर पाइप लाइन की जांच का काम शुरू किया। इसी दौरान वार्ड 42 पार्षद विष्णु लाटा ने लाइनों की जांच के काम पर सवाल खड़े कर बिना उनकी अनुमति पेयजल सप्लाई शुरू करने पर नाराजगी जताई और ट्यूबवैल बंद करने के मौखिक निर्देश दे डाले। इस पर जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता ने ट्यूबवैलों के विद्युत आपूर्ति के कटाउट निकलवा दिए। नतीजतन बीते दस दिन से कॉलोनी में सरकारी जलापूर्ति ठप पड़ी है और उपभोक्ता जलदाय कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।