
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में जानकारी दी कि परिवर्तित बजट 2024-25 के तहत 800 बसें सर्विस मॉडल पर ली जाएंगी, जिनमें 300 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होंगी।
सरकार जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर बसों का संचालन शुरू करेगी, जिससे आमजन को सुरक्षित, सस्ती और आधुनिक यात्रा सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक लोक परिवहन सेवा का विस्तार करना है। राज्य सरकार की यह पहल प्रदेश के यातायात तंत्र को नया आयाम देने के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी इलेक्ट्रिक बसों को भी बढ़ावा देगी। इससे प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन अधिक प्रभावी और सुविधा जनक बनेगा।
Published on:
22 Mar 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
