
जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने से राजस्थान में भी शोक की लहर छा गई है। इस हमले में राजस्थान के पांच जवान शहीद हुए हैं। इनमें जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के गोविंदपुरा बासडी निवासी रोहिताश लांबा, कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के विनोद कला गांव के हेमराज मीणा, धौलपुर जिले के राजाखेड़ा तहसील के जेतपुर निवासी भागीरथ कंषाना, भरतपुर जिले के जीतराम गुर्जर और राजसमंद जिले में बिनोल गांव के नारायण गुर्जर शामिल हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। जयपुर में सेना के एक पूर्व जवान ने कहा कि जब तक पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई नहीं होगी। यह सिलसिला जारी रहेगा। इसके अलावा लोगों ने कहा कि हमारा पीएम मोदी से अनुरोध है कि ईंट का जवाब पत्थर से दें और आतंकवाद का सफाया कर दिया जाए। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दे दी गई है और हम शहीदों की रक्त के एक-एक बूंद की कीमत लेकर रहेंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘बंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाने से पहले मोदी ने आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हए कहा कि देश की सेवा करते हुए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों के साथ मेरी और हर भारतीय की संवेदना है। सुरक्षाबलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है। हमें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने आतंकवादी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं । उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमले के पीछे जो भी ताकतें हैं,उन्हें सजा मिलेगी। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि यदि पड़ोसी देश को लगता है कि ऐसी तबाही मचाकर वह भारत को बदहाल कर सकता है तो यह उसकी गलती है।
एक सौ 20 करोड़ हिन्दुस्तानी ऐसी हर साजिश ,हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा। यह देश रुकने वाला नहीं है। मोदी ने इस हमले की निंदा करने वाले देशों के प्रति अभार जताया और उनसे अपील की कि मानवतावादी शक्तियों को आतंकवाद के खिलाफ हाथ मिलाना होगा। पुलवामा हमले के बाद मोदी का यह पहला सार्वजनिक बयान है। वह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए।
Updated on:
15 Feb 2019 01:56 pm
Published on:
15 Feb 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
