17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पपेट्स को मिलेगा नया स्टाइल, देशभर से 10 पपेटियन लेंगे हिस्सा…

जवाहर कला केन्द्र फरवरी में ही आयोजित करेगा पपेट वर्कशॉप, देशभर से 10 पपेटियन लेंगे हिस्सा, देश के नामी पपेटियन दादी पदमजी देंगे ट्रेनिंग

less than 1 minute read
Google source verification

image

guest user

Feb 07, 2017

 puppet including folk arts

puppet including folk arts

भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब लोक कलाओं में झलकता है, इन्हीं लोक कलाओं में कठपुतली भी शामिल है। यह देश की सांस्कृतिक धरोहर होने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम भी है, लेकिन आधुनिक सभ्यता के चलते मनोरंजन के नित नए साधन आने से सदियों पुरानी यह कला अब लुप्त होने की कगार पर है।

देशभर की पपेट्स शैलियों को बचाने का जिम्मा अब जवाहर कला केन्द्र ने उठाया है। राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों के पपेटियंस को जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) एक स्पेशल वर्कशॉप के जरिए इंटरनेशनल लेवल के पपेट्स शो की जानकारी देगा।

साथ ही जमाने के साथ बदलते कठपुतली के अंदाज को भी सिखाया जाएगा। इसके लिए जेकेके देश के सबसे बड़े पपेट आर्टिस्ट दादी पदमजी को वर्कशॉप को कंडक्ट करने के लिए बुलवा रहा है। दादी इस वर्कशॉप में देश के 10 ट्रेडिशनल पपेटियंस को ट्रेनिंग देंगे और इस लुप्त होती परम्परागत कला को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। यह वर्कशॉप 15 फरवरी से शुरू होगी, जो आठ मार्च तक नियमित आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें

image