26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य पर खरीद: मूंग और मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया

समर्थन मूल्य पर चल रही मूंगफली और मूंग की खरीद की पंजीयन सीमा को 20 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है। मूंगफली के 7 जिलों (बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर और टोंक के 24 खरीद केन्द्रों पर तथा मूंग के 11 जिलों अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, सीकर और टोंक) के 48 खरीद केंद्रों पर पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। अब किसान मूंग के लिए 23 जनवरी और मूंगफली के लिए 5 फरवरी तक किसान क्रय केन्द्र या ई.मित्र केंद्रों पर पंजीयन करा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 19, 2022

समर्थन मूल्य पर खरीद: मूंग और मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया

समर्थन मूल्य पर खरीद: मूंग और मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया

समर्थन मूल्य पर खरीद:
मूंग और मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया
21 हजार 900 किसानों से मूंग और 14 हजार 814 किसानों से मूंगफली खरीदी
मूंग, उड़द और सोयाबीन की 29 जनवरी और मूंगफली की 15 फरवरी तक होगी खरीद
23 हजार 162 किसानों को 308 करोड़ रुपए का ऑनलाइन किया भुगतान
जयपुर। समर्थन मूल्य पर चल रही मूंगफली और मूंग की खरीद की पंजीयन सीमा को 20 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है। मूंगफली के 7 जिलों (बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर और टोंक के 24 खरीद केन्द्रों पर तथा मूंग के 11 जिलों अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, सीकर और टोंक) के 48 खरीद केंद्रों पर पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। अब किसान मूंग के लिए 23 जनवरी और मूंगफली के लिए 5 फरवरी तक किसान क्रय केन्द्र या ई.मित्र केंद्रों पर पंजीयन करा सकते हैं।
अब तक 489 करोड़ रुपए की खरीद
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि खरीफ 2021 में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और मूंगफली की अब तक 489 करोड़ रुपए की खरीद कर ली गई है। केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत 90 दिवस की खरीद अवधि के तहत 29 जनवरी तक मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद होगी और मूंगफली की खरीद 15 फरवरी तक होगी। अब तक कुल पंजीकृत 98 हजार 149 किसानों में से 93 हजार 475 किसानों को जिन्स तुलाई राजफेड ने आवंटित कर दी है। सोयाबीन के बाजार भाव समर्थन मूल्य दर से अधिक होने के कारण किसानों द्वारा समर्थन मूल्य योजना में सोयाबीन का बेचान नहीं किया गया है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस वर्ष असमय वर्षा होने के कारण मूंग की गुणवत्ता प्रभावित हुई है जिससे कई मण्डियों में बदरंग व क्षतिग्रस्त मूंग की मात्रा अधिक है। इस पर केंद्र सरकार को मूंग के गुणवत्ता मापदण्डों में क्षतिग्रस्त दानों की स्वीकार्य मात्रा 3 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत मात्रा तक खरीद करने की अनुमति प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया था। केंद्र सरकार की ओर से इस अनुरोध को स्वीकार न कर मूंग की निर्धारित गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप ही खरीद करने के निर्देश दिए गए हैं।
23 हजार से अधिक किसानों को किया भुगतान
प्रबंध निदेशक राजफैड सुषमा अरोड़ा ने बताया कि 21 हजार 900 किसानों से 41 हजार 561 मीट्रिक टन मूंग खरीदा गया है। जिसकी राशि लगभग 302 करोड़ रुपए है। 14 हजार 814 किसानों से 33 हजार 647 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई है। जिसकी राशि 187 करोड़ रुपए है। किसानों से समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए दलहन.तिलहन पेटे 308 करोड़ रुपए का 23 हजार 162 किसानों को उनके खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि दलहन एवं तिलहन की खरीद क्रय केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ही की जाए।