जयपुर

पकड़ा गया बेईमान अफसर… 30 हजार की ले रहा था रिश्वत, घर में मिले डेढ़ करोड़ नकद

सीबीआई की कार्रवाई, पीडब्लयूडी का एक्सईएन तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दिल्ली और जयपुर स्थित घर पर तलाशी में मिले 1 करोड़ 60 लाख रुपए

less than 1 minute read

जयपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) के कार्यकारी अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई को एक्सईएन के दिल्ली और जयपुर स्थित घर पर तलाशी में 1.60 करोड़ रुपए का कैश मिला है। सीबीआई टीम आरोपी एक्सईएन से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के जारी प्रेसनोट में एक्सईएन का नाम नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें

जयपुर में कच्छा-बनियान गिरोह की दस्तक… सीसीटीवी में आए नजर, लोगों ने पहरा देने किया शुरू, अलर्ट पर पुलिस

तीन प्रतिशत कमीशन रिश्वत में मांगी

सीबीआई के अनुसार गिरफ्तार एक्सईएन के खिलाफ 28 जुलाई को सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसमें बताया गया था कि एक्सईएन पेंडिंग बिलों के पेमेंट करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। कुल बकाया बिल का तीन प्रतिशत कमीशन रिश्वत में मांग रहा है। शिकायतकर्ता से पेंडिंग बिलों को मंजूरी देने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।

सीबीआई ने बिछाया जाल

सीबीआई टीम की ओर से आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। शिकायतकर्ता को रिश्वत के 30 हजार रुपए देकर भेजा गया। रिश्वत के 30 हजार रुपए लेते ही सीबीआई टीम ने आरोपी अधिशासी अभियंता को तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

तलाशी में मिले 1.60 करोड़ रुपए

सीबीआई टीमों ने एक्सईएन के दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर तलाशी ली। तलाशी में 1.60 करोड़ रुपए कैश मिला है। इसके अलावा सीबीआई को संपत्ति के दस्तावेज, पर्याप्त शेष वाले बैंक खाते बरामद हुए। सीबीआई इसकी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

बेटी के बच्चे नहीं हुए तो मां ने किया डेढ़ वर्षीय मासूम का अपहरण, 10 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Updated on:
30 Jul 2025 10:25 pm
Published on:
30 Jul 2025 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर