
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ 18 अगस्त को खुलेगा
मुंबई. पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड ने अपनी विकास योजनाओं को फंड देने के लिए अपने पब्लिक इश्यू से रु. 153.05 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी बकाया उधारों के पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इश्यू की आय का उपयोग करने की योजना बना रही है। पब्लिक इश्यू सब्स्क्रिप्शन के लिए 18 अगस्त को खुलेगा और 22 अगस्त, 2023 को बंद होगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे। ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज लिमिटेड और फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड हैं। ऑफर का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। प्रत्येक रु. 10 अंकित मूल्य के 92.20 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ में 55 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर समूह - क्रेडेंस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी एलएलपी द्वारा 37.20 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य दायरा रु. 151-166 तय किया है। कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू से रु. 166 प्रति शेयर के उच्च मूल्य बैंड पर रु. 153.05 करोड़ तक जुटाने की है।
Published on:
12 Aug 2023 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
