जयपुर

Jaipur में पेट्रोल पंप पर पहली बार पकड़ा गया QR Code Scam, मचा हड़कंप, कई लोगों पर FIR

QR Code Scam On Petrol Pump: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से लेन.देन की जांच भी की जा रही है।

less than 1 minute read
Jul 13, 2025
Petrol Pump Scam (Source: Patrika)

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर क्यू आर कोड के जरिए बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में पंप मालिक सुरेश कुमार मीना ने 5 कर्मचारियों पर कुल 16,55,214 रुपये की गबन और ऑनलाइन ठगी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रकरण भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं के अंतर्गत दर्ज़ हुआ है।

पीड़ित सुरेश कुमार मीना, जो एसआर फिलिंग स्टेशन, के प्रोपराइटर हैं, ने बताया कि रामचंद्रपुरा ग्राम में स्थित उनके पंप पर पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से ग्राहकों से डिजिटल भुगतान लिया जाता है। यह राशि सीधे पंप मालिक के खाते में जमा होनी चाहिए थी, लेकिन पंप के सैल्समैनों ने सुनियोजित तरीके से अपने.अपने क्यूआर कोड लगाकर ग्राहकों से भुगतान ले लिया और पेट्रोल.डीजल का वास्तविक वितरण किए बिना ट्रांजैक्शन दिखा दिए।

घटना की अवधि 28 मार्च 2025 से 13 जून 2025 के बीच की बताई जा रही है। इसी दौरान नकद राशि में से कई बार कम रकम कंपनी के खाते में जमा करवाई गई, जबकि शेष रकम को निजी क्यूआर कोड के माध्यम से गबन कर लिया गया। इस गबन के चलते पंप के वित्तीय रिकॉर्ड गड़बड़ा गए और अंततः 13 जून 2025 को बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया।

आरोप है कि जिन कर्मचारियों ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया, उनमें रधु सिंह, विजय सिंह, जय सिंह, अरविंद कुमार मीना और संजय गहलोत शामिल हैं। मालिक का कहना है कि यह पूरा मामला सुनियोजित रूप से किया गया और हर रोज नकद कम जमा कर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से लेन.देन की जांच भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

नया गैंगस्टर हरि बॉक्सर, राजस्थान पुलिस की बढ़ी टेंशन, लॉरेंस से क्या है कनेक्शन… सामने आई बड़ी खबर

Published on:
13 Jul 2025 12:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर