जयपुर। यूं तो अब राखियां भेजने के कई विकल्प हैं, लेकिन अब भी शहरवासी पोस्ट ऑफिस के जरिए राखियां भेजने को सबसे बेहतर विकल्प मानते हैं। यही वजह है इस बार भी 30 अगस्त रक्षाबंधन के पर्व से पहले बहनों की कतारें पोस्ट ऑफिसों में इन दिनों देखने को मिल रही हैं। जयपुर शहर के पोस्ट ऑफिस खुलते ही दूरदराज की जगहों पर राखियां भेजने के लिए बहनें और परिवारजनों की आवाजाही ज्यादा देखने को मिल रही है। इस समय कुल डाक बुकिंग का 65 फीसदी तक केवल राखियां ही हैं। राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, मुंबई, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, कोलकाता सहित अन्य राज्यों और यूएसए, लंदन सहित अन्य देशों में बहनें राखियां भेज रही हैं। पोस्ट ऑफिस में हर रोज सैकड़ों की संख्या में राखियां आ रही हैं। सभी का शुल्क अलग-अलग हैं। इस साल वाटर प्रूफ लिफाफे पर विशेष रूप से राखी की फोटो, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 का लोगो भी दिया है।

सबसे पहले दे रहे प्राथमिकता
मालवीय नगर माॅडल टाउन स्थित पोस्ट ऑफिस की पोस्टमास्टर ने बताया कि लोग काउंटर्स पर राखी व सामान्य डाक बुक करवा देते हैं। इसके बाद इन पैकेट्स में से राखी के पैकेट को अलग किया जाता है। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर आगे भेजा जाता है, ताकि ये समय पर डिलीवर हो पाएं। पार्सल पर राखी स्पेशल लिखा जाता है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, लंदन, जर्मनी और कनाडा सहित कई देशों में राखियां भेजी जा रही हैं। रोज की डाक रोज निकाली जाती है, ताकि पेंडिंग राखियों का बोझ अंत में न पड़े। प्रदेश और अन्य राज्यों में तीन से चार दिन और विदेश पहुंचने में 15 से 20 दिन का समय लगता है। टोंकरोड निवासी पार्वती, सोनाली शर्मा ने बताया कि वह बीते चार साल से कोलकाता अपने भाई के डाक के जरिए ही राखी भेज रही है।

निजी कंपनी की सुविधाएं बड़े शहरों में
इधर निजी कोरियर कंपनी के टोंक रोड स्थित नेहरू कॉम्पलेक्स, राजापार्क, सीकर रोड सहित अन्य जगहों पर शाखाओं में दिनभर में 100 के आस-पास ही पार्सल बुक हो रहे हैं। एक निजी कंपनी के मैनेजर सतीश रावत ने बताया कि बड़ी मेट्रो सिटी के अलावा विदेशों के लिए लगातार लोग राखी भेज रहे हैं। हालांकि ग्रामीण जगहों पर निजी कंपनियां राखियां डिलिवर नहीं करती। महज बड़े शहरों में ही सुविधा उपलब्ध है।

खास-खास
– जयपुर सिटी सर्किल में कुल 74 पोस्ट ऑफिस
– बीते साल के मुकाबले 35 फीसदी अधिक लगभग 1.25 लाख से अधिक राखियों के पैकट हुए सात दिन में बुक (स्पीड पोस्ट और सामान्य डाक शामिल)
– विशेष वाटर प्रूफ राखी के लिए खास दस रुपए वाले 11 हजार लिफाफों में से सात हजार लिफाफे बेचे गए
– बड़े पोस्ट ऑफिस में रोजाना हो रही 900 के आसपास प्रतिदिन स्पीड पोस्ट
भेजते समय रखें यह सावधानी
डाक विभाग से राखी भेजते समय कुछ सावधानी जरूर रखनी चाहिए। लिफाफे पर पूरा पता लिखा होना चाहिए। इसमें पिनकोड और लैंडमार्क भी लिखें। लिफाफे पर अपना और जिसे भेजना है, उसका फोन नंबर लिखें। इसके अलावा लिफाफे के अंदर पैसे या अन्य कीमती सामान नहीं रखें।

दूरदराज की जगहों पर बहनें अपने भाइयों तक राखी पहुंचाने के लिए लगातार डाकघर पहुंच रही हैं। संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। समय पर राखियां पहुंचाने का लक्ष्य है। स्पीड पोस्ट में भी सबसे पहले राखी के आर्टिकल बुक करने को प्राथमिकता दी जा रही है। आज भी लोग पोस्ट के जरिए राखी भिजवाने को विश्वसनीय मानते हैं। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों और विदेशों की बुकिंग लगातार जारी है। राखी पर भी डिलिवरी जारी रहेगी। भीड़ अधिक होने पर अलग से काउंटर शुरू करने की व्यवस्था भी रखी है।
प्रियंका गुप्ता, प्रवर अधीक्षक डाकघर जयपुर नगर मंडल