6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगाई टूटी तो RAC जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, 6-7 राउंड किए फायर; मॉर्निंग वॉक पर निकले शंकरलाल की मौत

जयपुर में आरएसी के जवान ने गोली चलाकर लेबर इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतार दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
JAIPUR CRIME NEWS
Play video

Photo- Patrika Network

जयपुर जिले के बगरू में आरएसी के जवान ने लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली मारने वाले रिश्तेदार आरएसी के जवान ने फुलेरा में जाकर आत्म समर्पण कर दिया। फुलेरा थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी अजय कटारिया पुत्र कृष्ण चंद कटारिया बलाई उम्र 32 साल निवासी राम नगर फुलेरा हाल कांस्टेबल 12वी बटालियन विकासपुरी दिल्ली ने बगरू में लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई निवासी जयपुर वाटिका की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी ने अस्पताल के निकट सुबह करीब 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपी 50 राउंड राइफल नंबर 300 एसएलआर साथ लाया था। जिसमें 27 राउंड बैग में थे, बाकी मेगनीज में भर दिए।

पुलिस ने बताया कि 6-7 राउंड चलाए, जिसमें 3, 4 राउंड हवा में चले बाकी मृतक को लगे। आरोपी ओला कार लेकर घटनास्थल पहुंचा था। फायरिंग होते ही कैब ड्राइव भाग गया और आरोपी ने फुलेरा थाने में आकर सरेंडर कर दिया।

आरोपी ने बताया कि उसकी सगाई मार्च 2024 हुई थी। करीब सात माह बाद सगाई टूट गई थी लेकिन लड़की उसके बाद भी आरोपी को नहीं छोड़ रही थी। जिसके शंकरलाल के साथ संबंध बताए जा रहे है। लड़की शादी नहीं करने पर मुकदमे की धमकी दे रही थी। डिप्रेशन में आकर शंकरलाल की हत्या कर दी।