
जयपुर। Radha Ashtami 2021: भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर आज मंगलवार को छोटी काशी के राधाकृष्ण मंदिरों में वृषभानु दुलारी का प्राकृट्योत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा। इस मौके पर गोविंददेवजी मंदिर सहित राधाकृष्ण मंदिरों में राधाजी का पंचामृताभिषेक किया गया। मंदिरों में वृषभानु की दुलारी बड़ी प्यारी लागे..., बरसाने बजत बधाई किरत ने लाली जाई...जैसे बधाई गान हुए। कोरोना के कारण श्रद्धालुओं का मंदिरों में प्रवेश निषेध रहा। उत्सव व झांकी दर्शन ऑनलाइन व सोशल मीडिया के माध्यम से करवाए जा रहे है।
प्रियाजी का हुआ अभिषेक
आराध्य गोविन्ददेवजी के मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मंगला आरती के बाद तिथि पूजा व प्रियाजी का अभिषेक हुआ। इस अवसर पर ठाकुरजी को विशेष व्यंजन पंजीरी लड्डू व मावे की बर्फी का भोग लगाया गया। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि अभिषेक के बाद ठाकुरजी को पीले पोशाक व अलंकार धारण करवाए गए। मंदिर के मुख्य द्वार पर शहनाई वादन हुआ। धूप झांकी खुलने पर अधिवास पूजन व 56 भोग झांकी दर्शन हुए। कनक घाटी स्थित राधा माधव, नटवरजी मंदिर सहित सभी मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं।
राधाजी के चरणों के हुए दर्शन
रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में महंत संजय गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह राधाजी का पंचामृताभिषेक किया गया। ठाकुरजी को पीत रंग की पोशाक व अलंकार धारण करवा कर शृंगार किया गया। इसके बाद धूप झांकी में चरण दर्शन और इसके बाद वृषभानु दुलारी पालना दर्शन भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से करवाए गए। अपराह्न 3 बजे से हेरी समाज व ग्वारिया समाज आदि कार्यक्रम होंगे।
सजी मनमोहक झांकी
चांदनी चौक स्थित देवस्थान विभाग के ब्रजनिधि मंदिर में सुबह पुजारी भूपेन्द्र कुमार रावल के सान्निध्य में राधाजी का जन्माभिषेक किया गया। ठाकुरजी को नवीन पोशाक धारण करवा कर शृंगार किया गया। भोग आरती में विशेष व्यंजनों का भोग लगाया गया। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में राधा रानी का प्राकृट्य उत्सव मनाया गया। प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि सुबह ठाकुर राधासरस बिहारी जू सरकार का अभिषेक कर भक्तों को शृंगार आरती दर्शन करवाए गए। वहीं चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर, मानसरोवर के धौलाई स्थित गिरधारी दाऊजी इस्कॉन मंदिर, जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र परिसर में स्थित कृष्ण बलराम मंदिर में राधाष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई।
Published on:
14 Sept 2021 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
