22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Radha Ashtami: राधाजी का 127 किलो पंचामृत से अभिषेक, फिर लगाया 56 भोग, दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग

Radha Ashtami Mahotsav Jaipur जयपुर। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर आज शहर में राधा अष्टमी मनाई जा रही है। शहर के गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य कृष्ण मंदिरों में राधाजी का प्राकट्योत्सव का उल्लास नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
Radha Ashtami: राधाजी का 127 किलो पंचामृत से अभिषेक, फिर लगाया 56 भोग, दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग

Radha Ashtami: राधाजी का 127 किलो पंचामृत से अभिषेक, फिर लगाया 56 भोग, दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग

Radha Ashtami Mahotsav Jaipur जयपुर। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर आज शहर में राधा अष्टमी मनाई जा रही है। शहर के गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य कृष्ण मंदिरों में राधाजी का प्राकट्योत्सव का उल्लास नजर आ रहा है। श्रीकृष्ण मंदिरों में सुबह राधेरानी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इसके बाद बधाई गान शुरू हुए।

शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह मंगला झांकी के बाद तिथि पूजा की गई, इसके बाद प्रियाजी का 60 लीटर दूध, 40 किलो दही, 2 किलो घी, 5 किलो बूरा, 20 किलो शहद के पंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद पंजीरी लड्डू, मावे की बफी एवं पंजीरी का भोग लगाया गया। ठाकुर श्रीजी को नवीन पीत वस्त्र की पोशाक धारण कराकर विशेष अलंकार धारण कराए गए। ठाकुर श्रीजी का विशेष प्रकार के फूलों का श्रृंगार किया गया।

यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2022 : गजानन के दर्शनों के लिए रात से ही लगी कतार

सुबह धूप झांकी खुलने पर ठाकुर श्रीजी का अधिवास पूजन किया गया और छप्पन भोग झांकी के दर्शन हुए। श्रृंगार झांकी में आरती के बाद राधारानी को कपड़े, फल, टॉफी सहित अन्य सामान अर्पित किए गए। शाम को फूल बंगला झांकी दर्शन होंगे। गौर गोविंद महिला मंडल की ओर से शाम को भजन संकीर्तन किया जाएगा।

रामंगज बाजार के मंदिरश्री लाडलीजी में राधा अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। सुबह राधाजी का जन्माभिषेक किया गया। इसके बाद धूप आरती कर चरण दर्शन व पालकी झांकी सजाई गई। दोपहर 3 बजे दधिकादों बधाई, उछाल आदि के आयोजन होंगे। शाम 7 बजे पालना झांकी के दर्शन के साथ बधाईगान व संगीत समारोह होगा।

यहां भी आयोजन
सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज, चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर, पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ, चौड़ा रास्ता स्थित मदन गोपाल जी, जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर, धौलाई मानसरोवर स्थित इस्कॉन मंदिर सहित अन्य वैष्ण्व मंदिरों में राधाष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। गोविंददेवजी के अधीन मंदिरश्री राधा माधव जी, नटवर जी, कुंज बिहारी जी, श्री गोपाल जी नागा, श्री गोपाल जी तालाब, श्री मुरली मनोहर जी, श्री गोपाल जी रोपाड़ा में भी राधाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है।