23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधाजी का हुआ जन्माभिषेक, मंदिरों में छाया उल्लास

मंदिर श्री गोविंददेव जी समेत शहर के कृष्ण मंदिरों में राधारानी के प्राकट्योत्सव का उल्लास छाया हुआ है। मंदिरों में सुबह राधाजी का पंचामृत से जन्माभिषेक कर फूलों से शृंगार किया गया।

2 min read
Google source verification
radha__govind.jpg

जयपुर। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर आज शहर में राधाष्टमी मनाई जा रही है। मंदिर श्री गोविंददेव जी समेत शहर के कृष्ण मंदिरों में राधा रानी के प्राकट्योत्सव का उल्लास छाया हुआ है। मंदिरों में सुबह राधा जी का पंचामृत से जन्माभिषेक कर फूलों से शृंगार किया गया। ठाकुर जी को पीत रंग की नवीन पोशाक धारण करवा कर मनमोहक शृंगार किया गया। मंदिर श्रीगोविंददेवजी, रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर एवं देवस्थान विभाग के मंदिर श्री ब्रजनिधि जी में बड़े स्तर पर आयोजन हो रहे है। मंदिरों में बृषभान-भवन आनंद अति छायो, राधा अवतार भयो सब को मन भायो..., सखी री बरसाने में बज रही आज बधाई के पद गूंज रहे हैं।


जन्माभिषेक में गूंजे राधारानी के जयकारे
शहर के आराध्य गोविंददेव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राधाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह मंगला झांकी के बाद तिथि पूजन कर मानस गोस्वामी ने राधाजी का 60 लीटर दूध, 40 किलो दही, 2 किलो घी, 5 किलो बूरा, 20 किलो शहद के पंचामृत से अभिषेक किया। अभिषेक के बाद पंजीरी लड्डू मावे की बर्फी एवं पंजीरी का भोग लगाया गया। ठाकुर श्रीजी को नवीन पीत रंग की पोशाक धारण कराकर विशेष अलंकार धारण कराए गए। अधिवास पूजन के बाद छप्पन भोग झांकी के दर्शन हुए। शृंगार झांकी बाद राधारानी को कपड़े, फल, टॉफी सहित अन्य सामान अर्पित किए गए। मंदिर के मुख्य द्वार पर शहनाई वादन हुआ। शाम को फूल बंगला झांकी दर्शन होंगे।

चरणों के किए दर्शन
रामगंज बाजार के मंदिर श्री लाडली जी में राधा अष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह राधाजी का जन्माभिषेक किया गया। इसके बाद धूप आरती कर चरण दर्शन व पालकी झांकी सजाई गई। अपराह्न 3 बजे से ग्वारियान समाज बधाई उछाल के बाद महाआरती होगी, इसके बाद दोपहर 3 बजे दधिकादों बधाई, उछाल आदि के आयोजन होंगे। महंत परिवार के संजय गोस्वामी ने बताया कि शाम 7 बजे पालना झांकी के दर्शन के साथ बधाई गान होगा।

देवस्थान विभाग की ओर से चांदनी चौक स्थित मंदिरश्री बृजनिधिजी में राधाष्टमी महोत्सव पर बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है। सुबह 5.15 बजे मंदिर के पुजारी भूपेंद्र कुमार रावल के सान्निध्य में राधाजी का पंचामृत से जन्माभिषेक हुआ। शाम 5.15 बजे से भजन संध्या होगी।