
Raees film
गुलाबी नगरी के गोलछा सिनेमा में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का ट्रेलर लांच किया और साथ ही शाहरुख खान खुद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने सभी फैन्स से रूबरू हुए।
इस फिल्म के ट्रेलर को एकसाथ 10 शहरों में लॉन्च किया गया। इन सभी शहरों के दर्शकों के साथ शाहरुख खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल-जवाब किए तथा साथ ही ट्रेलर को देशभर के करीब 3500 स्क्रीन्स पर दिखाया गया। शारूहख के इस डिजीटल प्लेटफॉर्म को काफी सराहा तथा वीडियों क्रॉन्फ्रेसिंग के जरिए शारूहख ने सभी शहरों के ऑडियस के लिए लॉकेट भी गिफ्ट किए।
दर्शकों के पूछने पर उन्होनें बताया कि फिल्म के आखिरी 15 मिनट काफी इमोशनल है और उसमें किरदार लोगों के दिल को छुएगा। नोटबंदी के सवाल के जबाब में उन्होनें कहा कि मैनें इतने सारे प्रोडेक्ट का एड करता हूॅ कि सब कुछ फ्री में मिल जाता है। इसलिए नोटबंदी से मुझे कोई दिक्कत नही हुई।
इसी के साथ शाहरूख का कहना था फिल्म के टे्रलर में देरी हुई है क्योंकि अच्छी चीजें थोड़ी देर से आती है। दर्शकों ने फिल्म के लिए शारूहख को काफी चीयरअप किया। रईस में शाहरूख खान के अलावा माहिरा खान और नवाज सिद्दकी भी मुख्य भूमिकाओं में है।
Published on:
07 Dec 2016 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
