20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुराइट्ज से बोले शाहरुख रईस के 15Min हैं बेहद इमोशनल, देखें इसे, 3500 स्क्रीन्स पर आएगा ट्रेलर

किंग खान की गुजराती शराब तस्कर बेज्ड रईस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। जयपुर के सिनेमा के जरिए वह खुद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने फैन्स से रूबरू हुए...

less than 1 minute read
Google source verification
Raees film

Raees film

गुलाबी नगरी के गोलछा सिनेमा में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का ट्रेलर लांच किया और साथ ही शाहरुख खान खुद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने सभी फैन्स से रूबरू हुए।


इस फिल्म के ट्रेलर को एकसाथ 10 शहरों में लॉन्च किया गया। इन सभी शहरों के दर्शकों के साथ शाहरुख खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल-जवाब किए तथा साथ ही ट्रेलर को देशभर के करीब 3500 स्क्रीन्स पर दिखाया गया। शारूहख के इस डिजीटल प्लेटफॉर्म को काफी सराहा तथा वीडियों क्रॉन्फ्रेसिंग के जरिए शारूहख ने सभी शहरों के ऑडियस के लिए लॉकेट भी गिफ्ट किए।


दर्शकों के पूछने पर उन्होनें बताया कि फिल्म के आखिरी 15 मिनट काफी इमोशनल है और उसमें किरदार लोगों के दिल को छुएगा। नोटबंदी के सवाल के जबाब में उन्होनें कहा कि मैनें इतने सारे प्रोडेक्ट का एड करता हूॅ कि सब कुछ फ्री में मिल जाता है। इसलिए नोटबंदी से मुझे कोई दिक्कत नही हुई।


इसी के साथ शाहरूख का कहना था फिल्म के टे्रलर में देरी हुई है क्योंकि अच्छी चीजें थोड़ी देर से आती है। दर्शकों ने फिल्म के लिए शारूहख को काफी चीयरअप किया। रईस में शाहरूख खान के अलावा माहिरा खान और नवाज सिद्दकी भी मुख्य भूमिकाओं में है।

ये भी पढ़ें

image