26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक-दूजे के हुए राघव-परिणीति, बोट में गए बराती

वरमाला और फेरों के साथ शादी के बंधन में बंधे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Sep 25, 2023

photo_2023-09-25_00-05-49.jpg

उदयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा रविवार को सात फेरों के बंधन में बंध गए। पिछले तीन दिन से लेकसिटी में इस रॉयल वेडिंग की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थी। राघव की बारात 18 बोट में होटल लेक पैलेस से होटल लीला पहुंची। यहां वरमाला हुई और सात फेरे शुरू होने पर मंत्रोच्चार से पैलेस गूंज उठा। इसके साथ ही दोनों शादी के पवित्र बंधन मेें बंध गए। संगीत नाइट में सिंगर नवराज हंस ने पंजाबी गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

दुल्हन ने पहना पेस्टल कलर का लहंगा

दूल्हे राघव के साथ बाराती 18 बोट में सवार होकर लीला पैलेस पहुंचे। वहीं, बैंड-बाजे वालों को भी बोट से ले जाया गया। बाराती मल्टी कलर और टाई एंड डाई प्रिंट के साफों में नजर आए। राघव ने अपने मामा डिजाइनर पवन सचदेवा की तैयार की शेरवानी पहनी, तो परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का तैयार पेस्टल कलर का डिजाइनर लहंगा पहना। महमानों में सानिया मिर्जा, आदित्य ठाकरे, हरभजन सिंह, सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान आदि शामिल हुए।