कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में शिथिलता देने की मांग को लेकर बेरोजगारों का विरोध लगातार जारी है। मंगलवार को बेरोजगारों का प्रतिनिधिमंडल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलने पहुंचा। जहां भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी नितेश गोस्वामी ने राहुल गांधी से मिल बेरोजगार युवाओं की मांग रखी। इस दौरान राहुल ने भी सीएम गहलोत से बेरोजगारों की मांग पूरी करने की बात कही। जिसपर गहलोत ने भी जल्द बेरोजगारों से मिल उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नितेश ने जहां अशोक गहलोत को लेकर नाराजगी जाहिर की, वहीं सचिन पायलट के गले लग आभार जताया।
राहुल गांधी से मिलने वाले नीतीश गोस्वामी ने बताया कि कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया 4 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन अब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो पाई है। हमने राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा में शामिल होने का फैसला किया। यात्रा की शुरुवात से 20 अभ्यर्थी यात्री बन राहुल के साथ पैदल घूम रहे है। हमारी सिर्फ एक मांग है कि राजस्थान में 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशकों की नियुक्ति की जाए जिससे सालों से तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य खराब ना हो।