25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत जोड़ो यात्रा का जयपुर में इस तरह मनेगा 100 दिन का जश्न

अल्बर्ट हॉल पर होगा संस्कृतिक कार्यक्रम - मुख्य गायिका होंगी सुनिधि चौहान, राहुल गांधी भी होंगे शामिल - 19 दिसंबर को अलवर में विशाल रैली

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Dec 15, 2022

congress.jpg

हिमाचल प्रदेश का नया सीएम कौन बनेगा? आज बैठक में होगा फैसला

विकास जैन

जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर शुक्रवार 16 दिसंबर को सायं 6.30 बजे जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर भारत जोड़ो कंसर्ट आयोजित किया जाएगा। जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इसमें मुख्य गायिका सुनिधि चौहान होंगी। कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी शाम के सत्र की पदयात्रा समाप्त होने के बाद करीब 7.30 बजे सांस्कृतिक संध्या के लिए पहुंचेंगे। इस सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इसी दिन दोपहर 1 बजे राहुल की दौसा में प्रेस वार्ता भी होगी। इस दिन हिमाचल के सभी कांग्रेस विधायक और वहां के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। 19 दिसंबर को अलवर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत हुआ है, वैसा बहुत कम राज्यों में हुआ है।

सवाईमाधोपुर में होना चाहिए अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट

सवाई माधोपुर में अमरूद के प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि वे इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और राहुल गांधी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के अमरूद उत्पादन में इस ज़िले का लगभग 65 प्रतिशत योगदान है, इसलिए यहां जरूर एक अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट होना चाहिए।