
Rahul Gandhi Sachin Pilot Ashoka Gehlot
'मोदी सरनेम' मामले में आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 133 दिन बाद राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी सांसदी वापस मिलेगी। तो इसका जवाब है। इंजतार करें। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुश है। इस अवसर पर राजस्थान में कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने भाजपा को आइना दिखाते हुए राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। जिस तरह जिला अदालत और हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला किया है, उससे पूरी पार्टी और लोगों के अंदर यह मैसेज गया है कि कोर्ट में इंसाफ मिल सकता है। विपक्षी एकता को मजबूती मिलेगी। पद का मोह राहुल गांधी को नहीं है। नो कॉन्फिडेंस मोशन में बीजेपी को राहुल गांधी की सदस्यता का मुद्दा भारी पड़ जाएगा।
सचिन पायलट ने कहा, सत्यमेव जयते
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने ट्वीट पर लिखा, सत्यमेव जयते, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने @RahulGandhi की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है। INDIA की आवाज़ अब फिर संसद में गूंजेगी...जनता के अधिकारों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए माननीय न्यायालय का आभार।
यह भी पढ़ें - 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत, अशोक गहलोत बोले - यह सच्चाई एवं न्याय की जीत
अशोक गहलोत से कोई खटास नहीं - सचिन
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से रिश्तों के बारे में पूछने पर सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, अशोक गहलोत से कोई खटास नहीं है। हम मिलकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत मिलकर चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी ने कभी हार नहीं मानी। तमाम संगठन और नौजवान अब दोगुनी ताकत से मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में बड़ी राहत मिली तो कांग्रेस पार्टी ने फैसले पर खुशी जताई। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते - जय हिंद।
यह भी पढ़ें - अशोक गहलोत ने ये क्या कह दिया, मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं...जानें फिर क्या हुआ
Updated on:
04 Aug 2023 07:08 pm
Published on:
04 Aug 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
