
आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर फंसे राहुल
जयपुर। Rahul Gandhi Sagwara Rally- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रदेश के दौरे के खत्म होते ही अब गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी डूंगरपुर के सागवाड़ा में आ रहे हैं। वे दोपहर करीब एक बजे रैली में पहुंचेंगे। यह गांधी की प्रदेश में दूसरी चुनावी सभा है।
इससे पहले 11 अगस्त को राहुल जयपुर में रोड-शो और सभा में आए थे। कांग्रेस का 3 लाख लोगों के आने का दावा है। इसमें संभाग के उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ के अलावा अन्य कई जिलों से भी लोग आएंगे।
इसलिए महत्वपूर्ण
प्रदेश कांग्रेस मेवाड़-वागड़ की करीब 28 आदिवासी बहुल सीटों पर कब्जा जमाने को लेकर प्रयासों में कमी नहीं रख रही। हाल ही प्रदेश में शुरू की संभागीय संकल्प रैलियों की शुरूआत भी इसी क्षेत्र में चित्तौडग़ढ़ के सांवलिया सेठ से की थी। अब राहुल गांधी की बड़ी सभा कर इस क्षेत्र में पार्टी का संदेश देने की कोशिश की जा रही है।
28 सीटें, जिन पर असर
भाजपा का कब्जा
उदयपुर- उदयपुर, उदयपुर ग्रामीण, मावली, सलूंबर, गोगून्दा, खैरवाड़ा
बांसवाड़ा- बांसवाड़ा, कुशलगढ़, घाटोल, गढ़ी
डूंगरपुर- डूंगरपुर, सागवाड़ा, आसपुर, चौरासी
चित्तौडग़ढ़- चित्तौडग़ढ़, बड़ी सादड़ी, बेगू, कपासन, निम्बाहेड़ा
राजसमंद- राजसमंद, भीम, कुंभलगढ़, नाथद्वारा
प्रतापगढ़- प्रतापगढ़, धरियावाद
कांग्रेस की सीटें
उदयपुर- झाड़ौल
बांसवाड़ा- बागीदौरा
ये निर्दलीय
उदयपुर - वल्लभनगर
ये रहेगा गांधी का कार्यक्रम
दोपहर 12.30: राहुल गांधी पहुंचेंगे उदयपुर एयरपोर्ट
दोपहर 12.40 बजे: हेलीकोप्टर से सागवाड़ा रवानगी
दोपहर 1.30 बजे: पहुंचेंगे सभा स्थल
अपरान्ह 2.30 बजे: हेलीकोप्टर से रवानगी
Updated on:
20 Sept 2018 11:56 am
Published on:
20 Sept 2018 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
