29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में राहुल गांधी की जन सभा, गहलोत— पायलट को देंगे सियासी संदेश

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज अलवर में दोपहर में राहुल गांधी की जनसभा रखी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 19, 2022

Rahul Gandhi said in Ujjain: Ascetics are being insulted, pockets of M

शिव की नगरी से राहुल ने छेड़ा देश में तपस्वियों के अपमान का मुद्दा, सरकार को बताया तपस्वी विरोधी,शिव की नगरी से राहुल ने छेड़ा देश में तपस्वियों के अपमान का मुद्दा, सरकार को बताया तपस्वी विरोधी,शिव की नगरी से राहुल ने छेड़ा देश में तपस्वियों के अपमान का मुद्दा, सरकार को बताया तपस्वी विरोधी

जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज अलवर में दोपहर में राहुल गांधी की जनसभा रखी गई है। जनसभा में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित दिल्ली और राजस्थान के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को राजस्थान में अन्तिम दिन हैं और वो शाम को हरियाणा में एंट्री कर जाएगी। इससे एक दिन पहले राहुल गांधी जनसभा के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधेंगे वहीं राजस्थान के नेताओं को भी कुछ ना कुछ संदेश देकर जाएंगे ताकि आगे विवाद न हो।

यह भी पढ़ें : मंत्री खाचरियावास बोले, राहुल गांधी पर भगवान राम का आशीर्वाद

अगले साल के अंत में चुनाव, सत्ता में लौटने की चुनौती:

राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस के सामने सरकार रिपीट करने की चुनौती है। वहीं पिछले कई दिनों से अलवर में जनसभा को लेकर जोरदार तैयारी चल रही हैं। कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसमे 2 लाख लोगों को लाने का टारगेट हैं। आसपास के जिलों से भी लोग जाएंगे। इसके बाद 20 दिसंबर की शाम ये यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी।