25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू बनाम हिदुंत्व का रागः कांग्रेस गलियारों में चर्चा, क्या दिशा से भटके राहुल गांधी ?

-जिस महंगाई के मुद्दे को लेकर बुलाई गई थी राष्ट्रव्यापी रैली, उस पर केवल 3 मिनट बोले राहुल गांधी,बढ़ती महंगाई से आक्रोशित लोगों को भी राहुल गांधी से बयान से निराशा,राहुल गांधी का भाषण सुन बंगले झांकने लगे कांग्रेस कार्यकर्ता

2 min read
Google source verification
rahul gandhi

rahul gandhi

जयपुर। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को जिस महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली का आयोजन किया गया था और लाखों के भीड़ जुटाई गई थी, वो मकसद राष्ट्रव्यापी रैली में पूरा नहीं हो पाया। जिस महंगाई पर आक्रोश जताने के लिए देशभर से लोग जयपुर में जुटे थे। उसी रैली में राहुल गांधी ने महल 2 से 3 मिनट ही महंगाई पर अपना वक्तव्य दिया और अपना पूरा भाषण हिंदू बनाम हिंदुत्व के पर ही फोकस रखा, जिससे न तो कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नजर आया और न ही राहुल गांधी को सुनने आई भीड़ में। ऐसे में राहुल गांधी के भाषण के बाद लोगों को रैली स्थल से निराश लौटना पड़ा।

कार्यकर्ताओं के ही गले नहीं उतर रहा हिंदू बनाम हिंदुत्व का राग
पार्टी कार्यकर्ताओं की माने तो रैली में जो भी लोग आए थे वो देश में बढ़ती महंगाई पर अपना आक्रोश जताने के लिए रैली में शामिल हुए थे, लेकिन महंगाई पर न बोलकर राहुल गांधी का पूरा भाषण ही हिंदू बनाम हिंदुत्व पर रहा जो कि लोगों के गले भी नहीं उतर रहा। राहुल गांधी का भाषण सुनकर रैली स्थल पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी बगले झांकने लगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी इस बात की चर्चा है कि आखिर जिस मुद्दे को लेकर राष्ट्रव्यापी रैली बुलाई गई थी, उसी मुद्दे पर फोकस क्यों नहीं रखा गया? क्योंकि देशभर में इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा बढ़ती महंगाई का है। आमजन से लेकर युवा और महिलाएं सब बढ़ती महंगाई से परेशान हैं, महंगाई विरोधी रैली को देखते हुए ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी महारैली में शिरकत की थी।

20 मिनट के भाषण में 17 मिनट हिंदू बनाम हिंदुत्व
महारैली में सबसे आखिर में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलने आए राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन को भी पूरा विश्वास था कि राहुल गांधी का पूरा भाषण महंगाई और बेरोजगारी पर होगा चूंकि राहुल गांधी लगातार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दें पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते आ रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी के 20 मिनट के भाषण में तकरीबन 17 मिनट सिर्फ हिंदू बनाम हिंदुत्व पर ही रहा जो कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रणनीति के तहत राहुल गांधी का हिंदू बनाम हिंदुत्व का भाषण
इधर पार्टी के शीर्ष नेताओं की माने तो कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी में रैली में हिंदू बनाम हिंदुत्व का भाषण एक सोची-समझी रणनीति के तहत दिया गया है। नेताओं का कहना है कि पार्टी मुस्लिम समर्थक छवि से बाहर निकल कर अब हिंदू वोटों में ही ध्रुवीकरण करना चाहती है। यही वजह है कि रविवार को राहुल गांधी को अपने भाषण में यह कहना पड़ा कि "हम हिंदुओं का राज चाहते हैं लेकिन हिंदुत्ववादियों का नहीं" शीर्ष नेताओं की माने तो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने अब हिंदू बनाम हिंदुत्व का राग छेड़ा है ,जिससे कि पार्टी को फायदा मिल सके।

प्रियंका का संक्षिप्त भाषण
इधर महारैली की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि पार्टी महासचिव बनने के बाद पहली बार जयपुर आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सुनने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग महारैली में पहुंचे थे लेकिन राहुल गांधी के भाषण के चलते प्रियंका गांधी का भाषण संक्षिप्त रखा गया और जब तक प्रियंका गांधी का भाषण चलता रहा तो तब तक राहुल गांधी और सोनिया गांधी मंच पर नहीं पहुंचे। प्रियंका गांधी का भाषण समाप्त होने के बाद ही दोनों नेता मंच पर पहुंचे थे।