17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी आज जयपुर में, भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे

कन्याकुमारी से कश्मीर तक के सफर में भारत जोड़ो यात्रा ने सौ दिन पूरे कर लिए हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह में यह यात्रा कश्मीर पहुंचेगी। यात्रा के अब तक के अनुभवों की जानकारी के लिए राहुल गांधी शुक्रवार को अस्पताल रोड स्थित पीसीसी वार रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul gandhi

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। कन्याकुमारी से कश्मीर तक के सफर में भारत जोड़ो यात्रा ने सौ दिन पूरे कर लिए हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह में यह यात्रा कश्मीर पहुंचेगी। यात्रा के अब तक के अनुभवों की जानकारी के लिए राहुल गांधी शुक्रवार को अस्पताल रोड स्थित पीसीसी वार रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

राहुल गांधी शाम को अलबर्ट हाल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। भारत जोड़ो यात्रा इस समय दौसा जिले में है। यहां से यात्रा अलवर होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राहुल गांधी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष में जवाहर कला केंद्र में आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने दलित किसान के घर काटा चारा, किसान बोला- हमें नहीं मिला किसी भी योजना का लाभ

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में मामूली बदलाव की संभावना है। राहुल गांधी के अब 20 दिसम्बर को बीजवा में रात्रि विश्राम करने के बजाय नौगांवा में कृषि अनुसंधान केन्द्र के पास रुकने की संभावना बताई गई है। हालांकि अभी भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर कांग्रेस की ओर से आधिकारिक निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन पार्टी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा की ओर से यह संभावना जताई गई है। यदि कार्यक्रम में बदलाव हुआ तो राहुल गांधी 21 दिसम्बर की सुबह वाहन से हरियाणा सीमा में प्रवेश कर जाएंगे और अलवर जिले में पैदल नहीं चलेंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग