
Rahul Gandhi: राहुल गांधी को झटका, सजा पर रोक लगाने से गुजरात हाईकोर्ट का इन्कार
rajasthan election कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मानगढ़ धाम में प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयाेजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे और आदिवासियों को साधेंगे। राहुल गांधी ने भी जनसभा में आने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गाेविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उन्हें जानकारी दी है कि राहुल गांधी ने सभा में आने के लिए मन बना लिया हैै।
डोटासरा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में अब तक जितनी भी सभाएं की है उनसे ज्यादा भीड़ मानगढ़ धाम की जनसभा में हम एकत्रित करेंगे। उन्हाेंने कहा कि मानगढ़ धाम को लगातार राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग उठती रही है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने इसकी घोषणा भी नहीं की है।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार इसे राष्ट्रीय स्मारक तो घोषित नहीं कर सकती लेकिन हम इसे वैसा बनाने की कोशिश करेंगे। डोटासरा ने पीएम मोदी की सीकर में सभा को लेकर कहा कि उन्होंने पहले हमारी गारंटियों का पहले मखौल उड़ाया, अब अपनी घोषणाओं को गारंटी बता रहे है जबकि राजस्थान को तो कोई गारंटी देकर भी नहीं गए।
Published on:
28 Jul 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
