
mobile
Jail News: आर्म्स एक्ट यानी अवैध हथियार रखने के मामले में जेल लाया गया बंदी मोबाइल फोन निगल गया। विचाराधीन बंदी की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां जांच के दौरान पेट में कुछ संदिग्ध दिखा तो एसएमएस अस्पताल लाया गया। वहां पर सर्जरी कर फोन निकाला गया। अब लालकोठी थाने में केस दर्ज कराया गया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली कि बंदी फज्जू खान को रामगंज पुलिस ने पकड़ा था।
उसके खिलाफ रामगंज थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद जब जे हुई तो जेल में उसका व्यवहार संदिग्ध पाया गया। जेल में रूटीन जांच के दौरान जब जेल प्रहरी ने उसकी जांच की तो वह कुछ नहीं बोला। उस पर शक हुआ तो अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सख्ती की लेकिन वह भी काम नहीं आई। बाद में उसे जेल परिसर में स्थित मेडिकल वार्ड में ले जाया गया। वहां जाकर जांच में पता चला कि उसके पेट में मोबाइलनुमा वस्तु हो सकती है।
उसकी एसएमएस अस्पताल में सर्जरी हुई तो पेट से फोन निकला। इस फोन को फिलहाल कांच के जार में सीलबंद कर दिया गया है और जांच में ले लिया गया है। फज्जू खान पर पहले ही आर्म्स एक्ट का केस दर्ज था और अब उस पर जेल प्रशासन ने प्रिजनर्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस और दर्ज कराया है। जेल में अक्सर बंदियों की तलाशी की जाती है। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं। अक्सर सिम को तो कई बार बंदी निगल जाते हैं।
Published on:
09 Jan 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
