
राजधानी में आए दिन चेन, पर्स और मोबाइल स्नैचिंग को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने शुक्रवार अलसुबह पांच बजे बदमाशों के 461 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। एक साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों को देख कॉलोनी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़कर कॉलोनी में पैदल भी घुमाया, ताकि कॉलोनी और आस-पास के लोगों में भय कम हो सके।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और सक्रिय बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने 108 संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ के बाद 76 आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि बदमाशों में डर और आमजन में विश्वास कायम करने के लिए अभियान चलाया गया। बदमाशों की सूची तैयार कर चारों जिलों के डीसीपी के नेतृत्व में सभी थानों से टीमों का गठन किया गया। ईस्ट जिले में 63, वेस्ट में 107, नॉर्थ में 230 व साउथ में 61 ठिकानों पर दबिश दी गई।
Updated on:
23 Dec 2023 01:09 am
Published on:
23 Dec 2023 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
