
जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार ठिकानों पर छापे,जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार ठिकानों पर छापे,जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार ठिकानों पर छापे
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की इन्टेलिजेंस इकाई ने जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में चार ठिकानों पर छापे मारे। छापे में वैद्य आय से अधिक परिसम्पत्तियों का खुलासा हुआ है। एसीबी अब उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय द्वारा अजय सिंह शेखावत उप निदेशक कृषि उद्यान विभाग डूंगरपुर के खिलाफ शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसमें आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला बनना पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आहद खान के नेतृत्व में जयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं डूंगरपुर तथा इन्टेलिजेंस यूनिट के सहयोग से अलग अलग टीमों का गठन कर अलसुबह चार विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।
आय से अधिक मिली संपत्ति
ब्यूरो के प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन एंव अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार अजय सिंह शेखावत उप निदेशक कृषि उद्यान विभाग, डूंगरपुर एवं उनकी पत्नी किशन कंवर द्वारा अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है। यह सम्पत्ति उनकी वैद्य आय से अधिक है। आरोपी उपनिदेशक द्वारा अपनी अवैध आय को जयपुर, चित्तौड़गढ़ में आवासीय, व्यावसायिक, भूखण्डों, फ्लैटों एवं म्यूचुअल फण्ड, इश्योरेंस आदि में निवेश करने की बात सामने आई हैं।
तलाशी जारी, और मिल सकती है सम्पत्ति
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। जिसमें और अधिक परिसम्पत्तियों का पता चलने की संभावना है। आरोपी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।
Published on:
25 Jan 2023 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
