
इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के तत्वावधान में एक मार्च को कन्याकुमारी के लिए ट्रेन चलेगी।
भारत दर्शन नाम से चलने वाली इस ट्रेन के लिए रेलवे ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।
आईआरसीटीसी के प्रबंधक योगेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों को नाश्ता, भोजन, धर्मशाला में ठहरने व स्टेशन से धर्मशाला तक ले जाने के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था रखी गई है।
उन्होंने बताया कि अकेले बीकानेर से अब तक 90 यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग करवाई है। वहीं हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित जयपुर के रेल यात्रियों ने भी टिकटों की बुकिंग करवाई है।
यहां जाएगी ट्रेन
एक मार्च को ट्रेन जयपुर स्टेशन से रवाना होकर बीना-भोपाल होते हुए 4 मार्च को रेनीगुन्टा (तिरुपति) पहुंचेगी।
यहां रेल यात्रियों को तिरुपति बालाजी के दर्शन करवाए जाएंगे।
इसके बाद 6 मार्च को कांचीकामाक्षी मंदिर तथा 7 मार्च को सुबह रामेश्वरम तीर्थ स्थल के दर्शन करवाए जाएंगे।
इसके अगले दिन 8 मार्च को कन्याकुमारी ले जाया जाएगा। 9 व 10 को मैसूर तथा बंगलुरू यात्रियों को ले जाएंगे।
आईआरसीटीसी के प्रबंधक गुर्जर ने बताया कि प्रति यात्री 10790 रुपए किराया निर्धारित किया गया है, जो यात्री ऑन लाइन भी जमा करवा सकते हैं
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
