15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे और स्टेनोग्राफर परीक्षा एक ही दिन,अभ्यर्थी परेशान

रेलवे की स्टेनोग्राफर व कर्मचारी चयन बोर्ड की स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का दूसरा एक ही साथ होने से अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढऩ़ लगर हैं। अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि वह किस परीक्षा में शामिल हो और किसे छोड़े।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 19, 2021

रेलवे और  स्टेनोग्राफर परीक्षा एक ही दिन,अभ्यर्थी परेशान

रेलवे और स्टेनोग्राफर परीक्षा एक ही दिन,अभ्यर्थी परेशान


जयपुर। रेलवे की स्टेनोग्राफर व कर्मचारी चयन बोर्ड की स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का दूसरा एक ही साथ होने से अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढऩ़ लगर हैं। अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि वह किस परीक्षा में शामिल हो और किसे छोड़े। कर्मचारी चयन बोर्ड की स्टेनोग्राफर भर्ती का दूसरा चरण 29 से 31 अक्टूबर तक होगा और रेलवे की ओर सेआयोजित स्टेनोग्राफर परीक्षा भी 28 से 21 अक्टूबर तक रेलवे के सभी 17 बोर्डों द्वारा परीक्षा करवाई जाएगी। कर्मचारी चयन बोर्ड की स्टेनोग्राफर के दूसरे चरण की परीक्षा में करीब 14 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें से करीब ढ़ाई हजार अभ्यर्थी ऐसे हैं जो रेलवे की स्टेनोग्राफर परीक्षा में भी बैठेंगे। अब इन ढाई अभ्यर्थियों के सामने दोनों में एक परीक्षा से बाहर होने का खतरा मंडराने लग गया है। अब अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड से स्टेनोग्राफर परीक्षा का दूसर चरण में बाद में करवाने की मांग कर रहे हैं।

राज्यपाल से मृदुल अग्रवाल ने मुलाकात की
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अव्वल रहे हैं मृदुल
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से जेईई एडवांस्ड.2021 परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मृदुल अग्रवाल ने मंगलवार को राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।