24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : रेलवे शुरू कर रहा है यहां के लिए नई ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

Indian Railway : उत्तर पश्चिम रेलवे रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से अजमेर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन करने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
train_1.jpg

Indian Railway : उत्तर पश्चिम रेलवे रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से अजमेर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन करने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन 19 अप्रेल से 31 मई तक प्रत्येक बुधवार को यह ट्रेन दरभंगा से अजमेर पहुंचेगी। फिर वापसी में यह ट्रेन अजमेर से प्रत्येक गुरुवार को देर रात 11.25 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दरभंगा पहुंचेगी।

यह है समय सारिणी
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया है कि यह साप्ताहिक ट्रेन है। गाड़ी संख्या 05538 अजमेर से दरभंगा के लिए 20 अप्रैल से हर गुरुवार को रात 11.25 रवाना होगी और शनिवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा से अजमेर के लिए 19 अप्रैल से हर बुधवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी और गुरूवार को रात 10.05 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यहां करेगी ठहराव
यह ट्रेन दोनों तरफ से सीतामढ़ी जंक्शन, बैरगनियां, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जंक्शन, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी।