29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने जारी की एडवाइजरी, कहा…मकर सक्रांति पर रेलवे ट्रैक से दूर रहकर करें पतंगबाजी

मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर गुलाबी नगरी में अभी से ही खास उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि लोग रेलवे ट्रैक से दूर रहकर पतंगबाजी करें। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि हर वर्ष रेलवे ट्रैक के पास पतंगबाजी के चलते कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
मकर सक्रांति पर रेलवे ट्रैक से दूर रहकर करें पतंगबाजी

मकर सक्रांति पर रेलवे ट्रैक से दूर रहकर करें पतंगबाजी

जयपुर। मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर गुलाबी नगरी में अभी से ही खास उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि लोग रेलवे ट्रैक से दूर रहकर पतंगबाजी करें। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि हर वर्ष रेलवे ट्रैक के पास पतंगबाजी के चलते कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में लगभग सभी रेल खंडों पर इलेक्ट्रिक मोड पर रेलगाड़ियां संचालित की जा रही है। रेलवे ट्रैक के ऊपर गुजर रही विद्युत तारों में 25 हजार वोल्ट की विद्युत का प्रवाह रहता है। इन तारों से पतंग की डोर के संपर्क में आ जाने पर तेज विद्युत का करंट लग सकता है।

यह भी पढ़ें: चौथ माता के मेले के लिए चार ट्रेनों का होगा चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर स्पेशल ठहराव

उन्होंने बताया कि विशेषकर धातु युक्त मांझे से यह करंट तीव्र गति से झटका पहुंचा सकता है, जो कि जानलेवा भी हो सकता है। साथ ही रेलवे ट्रैक पर गुजर रही तीव्र रेलगाड़ियों से आप दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं। रेलवे प्रशासन आम लोगों से अपील करता है कि पतंगबाजी के लिए रेलवे ट्रैक एवं रेलवे परिसरों से दूर रहें।